D2h ने सस्ता कर दिया गया है अपना सेटअप बॉक्स, अब इसकी कीमत रह गई है इतनी

D2h ने अपने एसडी व एचडी सेट टॉप बॉक्स की कीमत को घटाया है। यह प्लान लोगो को आकर्षित हो सकें। आपको जानकारी दे तो इसमें सेट टॉप बॉक्स की कीमत को 100 रुपये कम कर दिया गया है। इसकी कीमत की जानकारी दे तो इसकी कीमत 1,599 रुपये है। अब इसकी कीमत 1,499 रुपये है। डिश टीवी के HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,590 रुपये है, इसके अलावा इसमें SD सेट टॉप बॉक्स की कीमत 1,490 रुपये हैं। अब इसके बारे में आपको और अधिक जानकारी देते है कि इसमें क्या क्या दिया गया है।

इसकी कीमत कम होने से पहले D2h का HD सेट टॉप बॉक्स 1,699 रुपये का आता था, अब इसके अलावा इसकी अब कीमत 100 रुपये से कम हो गया है यानी 1,599 रुपये में खरीद सकते हो। इसके अलावा इसमें SD सेट टॉप बॉक्स की पहले कीमत 1,599 रुपये थी, जो कि अब 1,499 रुपये हो गई है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर्स जारी करती रहती है। इसके अलावा भी इसमें कई फीचर्स दिए गए है।
आपको जानकारी के लिए बता दे कि डी2एच व डिश टीवी के अलावा, Airtel Digital TV, टाटा स्काई और Sun Direct भी DTH मार्केट में जानी मानी कीमत है। इसका एचडी सेट टॉप बॉक्स 1,399 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें SD कनेक्शन के लिए आपको महज 1,100 रुपये देने पडेंगे। आपको जानकारी दे लिए बता दे कि टाटा स्काई अपना HD व SD दोनों ही सेट टॉप बॉक्स 1,499 रुपये में बेचा जाता हैं।
सन डायरेक्ट के HD कनेक्शन के लिए 1999 रुपये लगते है। इसके अलावा SD कनेक्शन 1,799 रुपये में उपलब्ध कराया जाता है। अब इसका फायदा आप भी उठा सकते हो। इसके बारे में ज्यादा जानकारी कंपनी की साइट से ले सकते हो।

अन्य समाचार