जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

- डीएम के निर्देश पर बंगाल सीमा को पूरी तरह किया गया सील

संवाद सहयोगी, किशनगंज : बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु बंगाल सीमा से सटे तीन चेक पोस्ट को सील कर दिया गया है। बाहरी लोगों के जिला में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। इसके अलावा वाहनों का सघन जांच का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से शिकायतें आ रही थी कि बंगाल के लोगों का किशनगंज में प्रवेश हो रहा है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम में बाधा उत्पन्न हो सकता है। बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के लिए खगड़ा बहादुरगंज मोड़ चेक पोस्ट, फरिगोड़ा चेक पोस्ट एवं गलगलिया चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे तैनात किए गए हैं। जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया गया है। सिर्फ आवाश्यक वस्तु के वाहनों को ही जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि नेपाल सीमा को पूर्व में सील कर दिया गया है। नेपाल सीमा से बाहरी लोग चोरी-छिपे प्रवेश नहीं कर सके इसके लिए सीमा पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।
परिवार के सदस्यों को आरोग्य सेतु एप की जानकारी देते बुजुर्ग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार