राशन से वंचित लोगों ने मधुबनी प्रखंड मुख्यालय का किया घेराव

पश्चिमी चंपारण। प्रखंड के खोतहवा पंचायत स्थित दहवा के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन नहीं मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए प्रखंड कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन किया। लाभुक फूलपति देवी, प्रेमा देवी, विद्यावती देवी, मुन्नी देवी, प्रेम शिला देवी, सुनीता देवी, विमला देवी ,मरसिया देवी एवं नूरजहां खातून ने बताया कि सरकार के द्वारा उन्हें राशन कार्ड तो दिया गया है लेकिन इस राशन कार्ड पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है । उसके द्वारा यह कह कर वापस कर दिया जाता है कि सरकार के द्वारा यह राशन कार्ड रद कर दिया गया है। महिलाओं ने बताया कि राशन के लिए दौड़ लगाते लगाते वे पूरी तरह से थक चुके हैं। लॉकडाउन के बीते 28 दिन से घरों में बंद हैं। वहीं रुकसाना खातून, जरीना खातून, प्रभावती देवी , रिकू देवी , रविता देवी, फूलमती देवी, हलीमा खातून, असमीना खातून, हबीब नेशा, जरीना खातून, मुन्नी खातून, खुशबू नेशा, फूलपति देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि लॉक डाउन में सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन दिया जा रहा है । लेकिन उनके पास अब तक राशन कार्ड भी उपलब्ध नहीं है। जीविका के द्वारा जहां सर्वे कराकर राशन देने की बात कही जा रही है वहीं कहीं भी जीविका कार्यकर्ताओं के द्वारा इसका सर्वे नहीं किया जा रहा है। जिससे वे लोग भुखमरी के कगार पर हैं। उधर, दोपहर करीब एक बजे तक प्रखंड परिसर में जमे लोग अधिकारी का इंतजार करते रह गए। लेकिन, मुलाकात नहीं हो सकी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार