पुलिस की सख्ती से सड़कें हुईं वीरान

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : चिचुआबाड़ी ओपी प्रभारी कृष्ण प्रसाद सिंह के नेतृत्व में किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित चिचुआबाड़ी चौक पर बुधवार अलसुबह को सघन वाहन जांच अभियान चलाया, जिससे ओपी क्षेत्र में बिना कागजात तथा अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस की सख्ती से सड़कें दिन भर वीरान रहीं। बेवजह बाहर घूमने वाले घरों में दुबके रहने को मजबूर हो गए।

ओपी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शत-प्रतिशत लॉकडाउन का पालन हो, इसके लिए लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। वाहन चालकों से जरूरी कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की बारीकी से जांच किया जा रहा है। कागजातों में कमी पाए जाने व बिना कारण बाहर निकलने पर चालान काटा जा रहा है। बाइक, ऑटो व चार चक्का वाहनों से आठ हजार का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान लोगों को सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का पालन करने, शारीरिक दूरी बनाए रखने व घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई।
तेज हवा चलने से बिजली आपूर्ति बाधित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार