तेज हवा चलने से बिजली आपूर्ति बाधित

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज): इन दिनों लगातार हो रही आंधी पानी से ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। मंगलवार को आंधी-तूफान से जहां मक्का व केला के फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं दर्जनों पेड़ हवा के झोकों में धराशायी हो गया है। जिस कारण मंगलवार को दिनभर विद्युत आपूर्ति बाधित रही। हालांकि शाम पांच बजे पोठिया व फाला पावर हाउस से संचालित फीडरों में विद्युत आपूर्ति बहाल की गईई। लेकिन छत्तरगाछ पावर हाउस से संचालित फीडरों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सका। काफी देर बाद इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल की गई मगर आए दिन हो रही परेशानी से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। उपभोक्ताओं का कहना है कि हल्की बारिश तथा हवा के दौरान छत्तरगाछ पावर हाउस से संचालित फीडरों में विद्युतापूर्ति बाधित होना आम बात है। सोमवार को आधी रात से बिजली गुल रही। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली गुल रहने का कारण जानने के लिए जब विभागीय एसडीओ, जेई और एसबीओ के मोबाइल पर कॉल किया जाता है तो मोबाइल बंद मिलता है। समय पर बिजली बिल के राशि का भुगतान तो विभाग को कर देते हैं। लेकिन विभाग द्वारा नियमित रूप से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं किया जा रहा है। कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का पालन करते हुए लोग अपने घरों में रहते हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार