शारीरिक दूरी का पालन कर किया जा रहा वितरण

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल): कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में गरीब परिवारों के राशन के संकट दूर करने के लिए जविप्र दुकान के माध्यम से निश्शुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत हर राशन कार्ड धारक परिवार को निश्शुल्क अतिरिक्त प्रति यूनिट पांच किलो राशन वितरित किया जा रहा है। इधर राशन वितरण शुरू होने बाद क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता द्वारा लाभुकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए जविप्र दुकानों का जायजा लिया जा रहा है। बुधवार को भाजपा राघोपुर मंडल अध्यक्ष रमेश मंडल ने मोतीपुर, फिगलास आदि पंचायतों के जविप्र दुकानों का निरीक्षण कर लाभुकों से जानकारी ली। फिगलास पंचायत में जविप्र विक्रेता विनोद झा की दुकान पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपनी देखरेख में राशन वितरण करवाया। उन्होंने लाभुकों से बातचीत कर वितरण की जानकारी भी ली। डीलर ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो चावल निश्शुल्क दिया जा रहा है। साथ ही प्रति माह वितरण होने वाले खाद्यान में एक यूनिट को दो रुपये गेहूं के और तीन रुपये चावल के प्रति किलोग्राम लिए जाते हैं। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री बमबम कुमार झा, उदय कुमार यादव, फॉर्म भाई आदि मौजूद थे।

कोरोना के योद्धाओं को व्यवसायियों ने किया सम्मानित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार