पंचायत सेवा संघ ने सीएम राहत कोष में दिए पाच लाख एक हजार

पूर्णिया। वैश्रि्वक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए बिहार राज्य पंचायत सेवा संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पाच लाख एक हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा किया। उक्त जानकारी संघ के उपाध्यक्ष सह केनगर प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार ने दिया। उन्होंने बताया राहत कोष में राशि जमा करने के लिए संघ के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान है। बताया कि समय-समय पर हम सभी राजपत्रित, अराजपत्रित तथा अन्य कर्मचारी हड़ताल या आन्दोलन कर सरकार पर दवाब बनाकर अपनी माग को पूरी करवाते हैं। इस विपदा की घड़ी में हम सभी कर्मचारियों का भी कर्तव्य होता है कि जितना संभव हो सके मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करें। इस राशि से सरकार को महामारी से निपटने में मदद मिलेगी। संघ के उपाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया राशि एकत्रित करने में संघ के अध्यक्ष नौशाद अहमद खा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, महामंत्री धमर्ेंद्र कुमार सहनी, कोषाध्यक्ष लोकजीत कुमार, संयुक्त मंत्री बाल मुकुंद गौतम व मनीष कुमार, अंकेक्षक श्याम सुंदर कुमार, संगठन मंत्री रुपेश कुमार राय व जितेंद्र कुमार, कार्यालय मंत्री जुली कुमारी एवं समरेंद्र कुमार, मंत्री माधवेन्द्र कुमार एवं सतीश कुमार तिवारी, गिरिजेश नंदन, प्रवीण कुमार भारती, प्रमंडलीय मंत्री अजय कुमार झा, ललित कुमार विश्वास, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, अंजनी कुमार, राजन कुमार, जयप्रकाश मंडल, धमर्ेंद्र कुमार, सूरज कुमार के अलावा बिहार के सभी जिला व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का सराहनीय योगदान रहा।

पूर्णिया में 18 हजार लोगों की हुई स्क्रीनिंग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार