दिल्ली में फंसे सीतामढ़ी के युवक का एसपी ने किया मदद

- खाते में रुपये भेज कर एसपी ने आर्थिक मदद

संवाद सहयोगी, किशनगंज : लॉकडाउन में अपनी नकारात्मक छवि से इतर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आई है। लॉकडाउन के बाद से ही किशनगंज पुलिस जिलेवासियों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में रह रहे लोगों की हरसंभव मदद कर रही है। ऐसे में मदद पाने वाले लोग एसपी कुमार आशीष समेत समस्त पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर रहे हैं। हाल ही में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने निकली पुलिस टीम पर कोचाधामन के कन्हैयाबाड़ी व पोठिया में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की। लोगों का कहना है कि जान की परवाह किये बगैर पुलिस लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ जरूरतमंदों तक राशन, पानी और दवा भी पहुंचा रही है।
तेज हवा चलने से बिजली आपूर्ति बाधित यह भी पढ़ें
मंगलवार को घटित एक वाक्या का जिक्र करते हुए एसपी कुमार आशीष ने बताया कि सीतामढ़ी जिले के कुछ मजदूर लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंस गए हैं। रोजगार छीन जाने के कारण उनके पास पैसे नहीं थे और राशन भी खत्म हो गया था। कोई मदद नहीं मिल रहा था। मजदूरों ने दिल्ली के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद की गुहार लगाने की चेष्टा की। लगातार नंबर बिजी रहने से असफलता ही हाथ लगी। मजदूरों ने सीतामढ़ी प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। लाचार और भूख से बेहाल मजदूरों ने कहीं से एसपी कुमार आशीष का मोबाइल नंबर पर फोन किया और मदद की गुहार लगाई। प्रवासी मजदूरों की कारूणिक व्यथा को सुनकर एसपी ने जरूरतमंदों के खाते में रुपये भेज मदद की। बताते चलें कि किशनगंज पुलिस आपसी सहयोग से राशि इकट्ठी कर लगातार हजारों असहायों को भोजन उपलब्ध करा रही है और जरूरतमंदों तक प्रतिदिन भोजन और सूखा राशन भी पहुंचा रही है। विगत दिनों एसपी ने नवादा जिले के आठ मजदूरों की सूरत, गुजरात में मदद की थी। एसपी के पहल पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और बीमार लोगों के लिए एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार