फसल क्षति का लाभ नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

आरा। उचकागांव प्रखंड की बैरिया दुर्ग पंचायत के पकड़ी श्रीकांत गांव के ग्रामीणों ने फसल क्षति का लाभ नहीं मिलने से नाराज होकर खेत में खड़े होकर प्रदर्शन किया। किसान श्रीराम राय, जयप्रकाश राय, सुरेंद्र राय, गोधन राय, रामाकांत राय, रामेश्वर राय, प्रकाश कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, शंभू यादव, लल्लू यादव आदि का कहना था कि लगातार तीन दिन बारिश होने से पककर तैयार गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। सरकार ने बुआई के समय अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की घोषणा की थी। लेकिन उचकागांव प्रखंड के किसानों को फसल क्षति का लाभ नहीं मिल सका है। कृषि विभाग के कर्मचारियों के गलत रिपोर्ट भेजने के कारण ही किसानों को फसल क्षति का लाभ नहीं मिल सका। उन्होंने गलत फसल क्षति रिपोर्ट भेजने वाले कृषि विभाग के कर्मियों पर कार्रवाई करने तथा किसानों को फसल क्षति का लाभ देने की मांग किया।

बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर हुई कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार