टाउन पुलिस की जांच में 25 वाहन जब्त

संवाद सहयोगी, किशनगंज : लॉकडाउन के कड़ाई से पालन के लिए पुलिस के द्वारा लगातार सख्ती की जा रही है। इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकले लोगों के साथ पुलिस कड़ाई से पेश आ रही है। इसके बावजूद भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है। बुधवार अलसुबह को पुलिस ने शहर के पश्चिमपाली पहुंची और लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घर से बाहर निकले लोगों के साथ सख्ती से पेश आई। पुलिस ने देखते ही देखते एक चार चक्का वाहन सहित चार ऑटो और 17 बाइक जब्त कर लिया। टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि गुरुवार को जब्त किए गए 25 वाहनों से 19,500 रुपये जुर्माना वसूलने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

तेज हवा चलने से बिजली आपूर्ति बाधित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार