महिलाओं व बच्चों से संबंधित समस्याओं के निदान की पहल शुरू

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन घोषित किया है। लॉकडाउन के दौरान महिलाओं व बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संपूर्णानंद तिवारी के निर्देश के तहत दो महिला पैनल अधिवक्ताओं का व्हाट्सएप नंबर महिलाओं व बच्चों से संबंधित समस्याओं की सुनवाई के लिए जारी किया गया है। ताकि लॉकडाउन के दौरान इन्हें समस्याओं के समाधान के लिए परेशानी नहीं हो। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव विभा द्विवेदी ने बताया कि पैनल अधिवक्ता के रूप में सविता पांडेय का व्हाट्सएप नंबर 9931498187 व 6203084717 है। जबकि राजकुमारी मिश्रा अधिवक्ता का नंबर 7870178885 है।  सचिव ने कहा कि महिलाओं व बच्चों से संबंधित किसी तरह की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्याओं से अधिवक्ताओं को अवगत करा सकते हैं। समस्या के मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।

ऑनलाइन बिल भुगतान करने पर मिलेगी एक प्रतिशत की छूट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार