हरभजन सिंह का दावा-धोनी अब टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे, रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली. एमएस धोनी (MS Dhoni) टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, क्या उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी? ये सवाल हर क्रिकेट फैन के जहन में है. गुरुवार को हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच भी ये मुद्दा उठा. दोनों ही खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान एमएस धोनी के भविष्य पर अपनी-अपनी राय रखी. हरभजन सिंह ने दावा किया कि जितना वो धोनी को जानते हैं अब शायद वो कभी भारत के लिए नहीं खेलेंगे, उन्होंने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप में खेल लिया है.रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब धोनी पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, 'मैं अभी चेन्नई में था तो लोग लगातार पूछ रहे थे कि धोनी टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? मेरा मानना है कि धोनी का अब खेलने का मन ही नहीं है. मैं जितना जानता हूं कि शायद अब वो इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे.' रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें धोनी के भविष्य पर कुछ नहीं पता, अभी टीम इंडिया को भी इसकी जानकारी नहीं है. रोहित बोले- 'एमएस धोनी जब क्रिकेट नहीं खेलते तो वो अंडरग्राउंड हो जाते हैं. फैंस को धोनी से जाकर खुद पूछना पड़ेगा कि वो क्या करने वाले हैं. हमें किसी को नहीं पता कि धोनी क्या करेंगे.'बता दें एमएस धोनी (MS Dhoni) वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्होंने आर्मी में ट्रेनिंग के लिए छुट्टी मांगी थी और उसके बाद वो टीम इंडिया में चुने ही नहीं गए. पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने तो यहां तक कह दिया था कि अब भारतीय टीम भविष्य पर ध्यान दे रही है, इसलिए ऋषभ पंत को मौका दिया जा रहा है.बता दें धोनी आईपीएल 2020 से मैदान पर वापसी करने वाले थे और उन्होंने चेन्नई में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी. इस बीच कोरोना वायरस फैल गया और उसके बाद आईपीएल को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा. कहा जा रहा था कि आईपीएल में धोनी का प्रदर्शन तय करता कि वो टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. वैसे धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले हरभजन सिंह का ये मानना है कि धोनी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे लेकिन अब उन्हें शायद ही क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की नीली जर्सी में देख पाएंगे. सनसनीखेज खुलासा : डिप्रेशन का शिकार हुआ ये क्रिकेटर, आत्महत्या की कोशिश की राहुल समेत 10 खिलाड़ियों की किताबों से तगड़ी दोस्ती, जानें कौन क्या पढ़ रहा है

अन्य समाचार