ओपीडी सेवा चालू, इलाज के लिए नहीं आ रहे मरीज

आम रोगियों की इलाज के लिए पीएचसी में ओपीडी सेवा मंगलवार से शुरू हो जाने के बावजूद भी लॉकडाउन के कारण मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित कमी देखी जा रही है। मरीजों की कमी से पीएचसी परिसर सन्नाटा छाया रहता है। स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि पहले प्रतिदिन मरीजों की संख्या 200 के आसपास रहती थी, लेकिन लॉकडाउन की स्थिति से पीएचसी में मरीजों की संख्या नहीं के बराबर रहती है। जबकि चिकित्सकों की उपस्थिति बराबर बनी रहती है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश के आलोक में प्रतिदिन ओपीडी सेवा चालू है, लेकिन मरीजों की संख्या नगण्य है जो मरीज इलाज करवाने आते है उन्हें शारीरिक दूरी बनाकर इलाज करवाने, साफ सफाई, मास्क का इस्तेमाल करने, बराबर साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है।

नालंदा की तरफ से आने वाले सभी सड़क मार्गो को बंद करने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार