Zoom App में यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर उठाए ये कदम, जानें क्या होंगे बदलाव

कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते दुनियाभर में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। ऐसे में कोरोनावायरस बीमारी का संक्रमण ज्यादा न फैले इसके लिए दुनियाभर के सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में मीटिंग के लिए कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का सहारा ले रहे हैं। कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉलिंग एप Zoom खूब सुर्खियों में आई। Also Read - Blackview BV9100 स्मार्टफोन में है सबसे बड़ी बैटरी, जानें कीमत और दूसरी खूबियां

ZOOM एप की सुर्खियों के बीच इससे जुड़े कई सारे विवाद भी सामने आए हैं। डाटा लीक के विवादों के बाद Zoom ने अपने प्लेटफॉर्म में कई सारे सुधार कर रही है। इन सुधारों के जरिए जूम ऐप अपने प्लेटफॉर्म मौजूद कई खामियों को दूर करते हुए इस यूजर्स के लिए पहले से ज्यादा सिक्योर बना रहा है। Also Read - iQoo Neo 3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलते हैं कम कीमत में दमदार फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एप के जरिए होने वाले डाटा ट्रांसमिशन को एन्क्रिप्शन करने वाली है। इससे जूम एप पर हुए वीडियो कॉल का डाटा पहले से सेफ होगा। माना जा रहा है जूम पर एन्क्रिप्शन का यह काम सात दिनों में पूरा हो जाएगा। Also Read - Realme X50m 5G स्मार्टफोन 4 बैक कैमरे और 2 सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
इसके साथ ही यूजर्स जूम पर सिक्योरिटी फीचर अब मैन्यू से एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए कंपनी ने मेन्यू में सिक्योरिटी का आइकन दे दिया है। इसके साथ ही जूम पर हुई वीडियो मीटिंग की रिकॉर्डिंग के लिए क्लाउड स्टोरेज यूज करने वाले यूजर्स पासवर्ड के जरिए इसे सिक्योर कर पाएंगे। इसके साथ ही जूम ने मीटिंग आईडी और इंवाइट ऑप्शन को भी हटा दिया है। ये ऑप्शन में अब पार्टिसिपेंट्स मेन्यू में दिखाई देंगे।
इसके साथ ही जूम में अब यूजर्स अलग-अलग ग्रुप बना पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स को चैन के नोटिफिकेशन में अब मैसेज पढ़ने को नहीं मिलेगा। बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के चलते जूम एप का यूज तेजी से बढ़ने लगा है। इसके साथ ही स्कूल भी जूम एप के सहारे ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं।

अन्य समाचार