नालंदा की तरफ से आने वाले सभी सड़क मार्गो को बंद करने की मांग

कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन चुका नालंदा से वारिसलीगंज को जोड़ने वाली सभी पथों को तत्काल बंद करने की मांग क्षेत्र के लोगों ने सरकार से की है। बता दें कि नालंदा-शेखपुरा की सीमा पर बसा नवादा जिला के वारिसलीगंज प्रखंड के दर्जनों गांव नालंदा की सीमा से मिलती है । वहीं बिहार शरीफ से खराट होते वारिसलीगंज व गिरियक से शाहपुर होते वारिसलीगंज जाने आने के लिए स्टेट हाईवे निर्मित है। जिस पर आवश्यक कार्यों के लिए वाहनों का आवागमन होते रहता है। लोगों को डर है कि आवश्यक कार्यों के लिए चल रहे वाहनों में सवार होकर कोरोनावायरस वारिसलीगंज में प्रवेश न कर जाए। वारिसलीगंज के निकट बिहारशरीफ होने के कारण दोनों स्थानों पर नौकरी पेशा करने वाले व्यक्तियों का हर रोज आना जाना होता है। जिसमें कुछ स्वास्थ्य कर्मी, बैंक कर्मी व अन्य लोग शामिल है। ये लोग हर रोज वारिसलीगंज से बिहार या बिहार से वारिसलीगंज आना-जाना करते रहते हैं। अब जब बिहारशरीफ सहित नालंदा के कुछ भागों में कोरोना का प्रभाव बढ़ चुका है, बिहारशरीफ से आने जाने वाले लोगों को देखकर डर समा जाता है। मुखिया राजकुमार सिंह व शेरपुर अरूरंजय मेहता सहित कई लोगों ने बताया कि सरकार को तत्काल नवादा नालंदा सीमा को सील कर देना चाहिए या बिहार शरीफ से आने जाने वाले या वारिसलीगंज से बिहार जाने वाले कर्मी को एक स्थान पर ही रुक कर अपना ड्यूटी का निर्वाह करना चाहिए। जिससे वारिसलीगंज के लोगों में वायरस फैलाव का डर नहीं रहेगा। बता दें कि वारिसलीगंज से हर रोज सुबह दर्जनों वाहन बिहार शरीफ से विभिन्न प्रकार की सब्जियां लाने के लिए मंडी जाती है। लोगों के डर का आलम यह है कि नालंदा से सब्जी लेकर आने वाले सब्जी विक्रेताओं से लोगों को सब्जी खरीदने में डर लगने लगा है।


----------------
कई गांव के ग्रामीणों ने नालंदा-नवादा सीमा को किया सील
- नालंदा के सीमावर्ती वारिसलीगंज में कोरोनावायरस का प्रवेश न हो इसे लेकर कई गांव के ग्रामीणों ने खुद आगे बढ़कर नालंदा की तरफ से आने वाले सभी रास्ते को तत्काल बंद कर दिया है। जिसमें कूटरी, कोचगांव, अफसढ आदि कई गांव शामिल हैं। वारिसलीगंज के लोगों ने नालंदा की तरफ से आने वाली वारिसलीगंज खराट पथ व गिरियक से शाहपुर आने वाली पथ को नवादा नालंदा सीमा पर तत्काल बंद करने की गुहार लगाई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार