अस्पताल में उमड़ रहे मरीज, फिजिकल डिस्टेंसिग के पालन की नहीं है व्यवस्था

मधुबनी। लॉकडान के बीच अस्पतालों में ओपीडी व्यवस्था चालू कर देने के बाद मरीजों की भीड़ उपड़ पड़ी है। यहों स्थिति पहले जैसी ही हो गई है। कोई मरीज या उनके स्वजन फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा लोगों को निर्धारित दूरी पर लाइन में लगाने की कोई व्यवस्था नहीं दिखी। प्रतिदिन सदर अस्पताल में दो सौ से तीन सौ के करीब मरीज आ रहे हैं। गुरुवार को मरीजों की संख्या 290 रही।

कोरोना को लेकर विभिन्न विभागों में चिकित्सक हाथ में ग्लब्स लगाकर रोगियों को देख रहे हैं। कमरे में चिकित्सक के पास एक रोगी से अधिक को नहीं जाने दे रहे हैं। लेकिन, बाहर भारी भीड़ लगी रहती है। अधिकतर मरीज व उनके परिजन मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं। जांच के लिए ब्लड या अन्य सैंपल लेते समय कर्मी हाथ में ग्लब्स व मुंह पर मास्क लगाए दिखे। यहां भी एक-एक कर सैंपल लेने का काम हो रहा है। जहां सावधानी दिख रही है। जांच के दौरान मुंह पर कपड़ा रखने को चिकित्सक व कर्मी रखने को कह रहे हैं। मगर, सभी आपाधापी करते दिखे। ओपीडी में सर्वाधिक संख्या महिलाओं की दिखी। मरीज हेमलता देवी, सुरेश कुमार महतो ने कहा कि सिर में दर्द रहता है। इसलिए अस्पताल आए हैं। मास्क नहीं पहनने पर कहा कि गांव पर भूल गए हैं। सुरेश यह पूछने पर मुंह पर गमछा रख लिया और महिला साड़ी से मुंह ढंक ली। अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की संख्या अधिक थी। उसके बाद सर्दी, बुखार, चर्मरोग व हड्डी से संबंधित शिकायत मरीजों को थी। चिकित्सक डॉ. शंकर चौधरी ने कहा कि सामान्य दिनों में जिस तरह काम होता है उसी प्रकार हो रहा है। हां, मरीज को देखने में सावधानी जरूर बरती जा रही है। अभी तक सर्दी, खांसी, बुखार,हड्डी, कमर दर्द आदि से संबंधित शिकायत लेकर लोग आ रहे हैं। जांच कर दवा दी जा रही है।
एंबुलेंस में ढोई जा रही थी सवारी, जांच के दौरान पकड़ाया मामला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार