कोटा में फंसे छात्रों की सरकार करे मदद

औरंगाबाद। एक माह से ज्यादा दिनों से संपूर्ण देश में लॉकडाउन लागू है। इसमें जिले के दर्जनों छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं। ये सभी छात्र किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं। अब हालात बेकाबू हो गया है। छात्रों के पास न तो मकान मालिक को देने के लिए किया है, न हीं खाने के लिए। सब कुछ खत्म हो गया है। कुछ ऐसे भी छात्र हैं। जो क्रेडिट कार्ड के माध्यम से वहां रह रहे थे। उनके कार्ड का भी पैसा खत्म हो गया है। भाजपा जिला मंत्री उज्ज्वल कुमार सिंह ने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री और राज्यपाल का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं। जो छात्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर किसी भी तरह से बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी मदद होनी चाहिए। राज्य सरकार व जिला प्रशासन ऐसे छात्रों को लाने के लिए पास निर्गत करने करे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार