स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केयर इंडिया करेगा सहयोग

औरंगाबाद । कोरोना के साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को सामान्य करने में केयर इंडिया का सहयोग लेने का सरकार ने फैसला किया है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया है। घर-घर स्क्रीनिग अभियान के दौरान किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर उसके चिकित्सकीय परीक्षण में सहयोग करना। लक्षणों की पुष्टि होने पर प्रयोगशाला में जाच के लिए व्यक्ति का नमूना संग्रहण करने तथा आइडीएसपी द्वारा डेटा संग्रहण में सहयोग करना है। जिले में स्थापित क्वारंटाइन सेंटर व आइसोलेशन केन्द्रों में बेहतर प्रबंधन में तकनीकी सहयोग प्रदान करना है। केयर इंडिया चमकी बुखार, मातृ स्वास्थ्य सेवाएं, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन सेवाएं, पोषण-स्वास्थ्य सेवाएं, एंबुलेंस सेवाएं, आपूर्ति सेवाओं में सहयोग करेगा।

कोटा में फंसे छात्रों की सरकार करे मदद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार