निलंबित एसडीएम के पक्ष में उतरे लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन की प्राथमिकी

निलंबित एसडीएम अनु कुमार के समर्थन में उतरने वाले लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं। नामजद आरपी साहू और अंशुमान शर्मा के अलावा आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। अनु कुमार नवादा सदर के एसडीएम थे। निलंबन की अवधि में उन्हें मगध प्रमंडल के कमिश्नर के गया स्थित कार्यालय में सेवा देनी है। उन पर आरोप है कि नियमों की अनदेखी करते हुए हिसुआ के भाजपा विधायक अनिल कुमार सिंह को वाहन पास जारी किए थे। उस पास से विधायक कोटा गए और वहां से अपनी बेटी को लेकर घर लौटे। अनु कुमार के समर्थन में बुधवार को कुछ लोग काला बिल्ला लगाकर सड़क पर उतर आए थे। गुरुवार को नगर थानाध्यक्ष नियाज अहमद के बयान पर उन सबके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई। गौरतलब है कि इस प्रकरण में अनु कुमार के बाद विधायक के सरकारी वाहन का चालक और दो सुरक्षा गार्ड निलंबित किए जा चुके हैं।

ओपीडी सेवा चालू, इलाज के लिए नहीं आ रहे मरीज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार