इस दिग्गज ने कहा- वनडे मैच में जल्द बनेंगे 500 रन, जेसन रॉय- बेयरस्टो से डरता है दुनिया का हर गेंदबाज!

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट पूरी ठप है, कई देशों में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सभी बड़े क्रिकेटर सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के साथ बातचीत कर रहे हैं और साथी फैंस का खूब मनोरंजन भी कर रहे हैं. गुरुवार को इंग्लैंड के दो दिग्गज तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा की, जिसमें दोनों ने माना कि भविष्य में वनडे टीमें 500 का स्कोर भी खड़ा कर सकती हैं और इसपर किसी को हैरानी भी नहीं होगी.जेसन रॉय, बेयरस्टो से डरते होंगे सभी गेंदबाज एंडरसन (James Anderson) ने स्टुअर्ट ब्रॉड से पूछा कि उन्हें किस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा डर लगता है. इस पर ब्रॉड ने कहा कि ऐसे कई बल्लेबाज हैं. ब्रॉ ने इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की तारीफ करते हुए कहा कि ये दुनिया के कई गेंदबाजों को परेशान कर चुका है. ब्रॉड ने कहा कि पूरी दुनिया के तेज गेंदबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो से डरते होंगे. इन दोनों में से कोई आउट होता है तो जो रूट, ऑयन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और फिर मोइन अली आते हैं. ये कभी ना खत्म होने वाला बैटिंग ऑर्डर लगता है.ब्रॉड ने कहा कि इंग्लैंड के पास हमेशा से महान खिलाड़ी रहे हैं लेकिन जब से टी20 क्रिकेट आया है तभी से हर टीम में एक-दो नहीं बल्कि 7-8 विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज आ गए हैं. ऐसे में अगर ऐसा बल्लेबाजी क्रम 50 ओवर में 500 रन बना भी ले तो हैरानी वाली बात नहीं होगी.एशेज पर निगाहें एंडरसन (James Anderson) और ब्रॉड इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में टॉप 2 में हैं और दोनों ही गेंदबाज अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर भी हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की नजरें एशेज सीरीज जीत यादगार विदाई लेने पर है. एंडरसन ने जब ब्रॉड से इंस्टाग्राम लाइव के दौरान संन्यास की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं तुम्हारी उम्र तक खेल सकता हूं. लेकिन मुझमें अब भी एक प्रेरणा है कि आस्ट्रेलिया में खेलकर एशेज ट्रॉफी जीतना.' ब्रॉड उनसे चार साल छोटे हैं. एंडरसन को भी कोई कारण नहीं दिखता कि वह चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं होंगे. (भाषा के इनपुट के साथ)

अन्य समाचार