जिले में डोर-टू-डोर सर्वे का दूसरा चरण आज से

कोरोना संदिग्धों को खोजने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे का दूसरा चरण जिले में शुक्रवार से शुरू होगा। यह जानकारी डीएम यशपाल मीणा ने दी है। बताया गया कि दूसरे चरण के सर्वे का कार्य पूर्व की तरह आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की 1027 टीम करेंगी। वहीं, इसमें 340 सुपरवाइजर को भी लगाया गया है। एएनएम को सुपरवाइजर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

डीएम ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि दूसरी बार सर्वे टीम आपके घर पहुंचें तो उन्हें सही जानकारी मुहैया कराएं। कोरोना के कोई लक्षण हो तो टीम के साथ उसे साझा करें। अगर बुखार, खांसी या सांस लेने में कोई शिकायत हो तो उसकी सही-सही जानकारी सर्वे टीम को अवश्य दें। ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
ओपीडी सेवा चालू, इलाज के लिए नहीं आ रहे मरीज यह भी पढ़ें
बता दें कि पहले चरण में 3 लाख 93 हजार 169 घरों तक संपर्क किया गया। जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 लाख 99 हजार 411 लोगों की स्क्रीनिग की गई है।
------------
कोरोना पॉजिटिव नवयुवती की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव
- कोरोना पॉजिटिव 16 वर्षीया नवयुवती की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मिली जानकारी के अनुसार, एक बार फिर नवयुवती का सैंपल भेजा जाएगा। उस रिपोर्ट के आने बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कोरोना संक्रमित नवयुवती मेसकौर प्रखंड की निवासी हैं। वह फिलवक्त सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।
निलंबित एसडीएम के पक्ष में उतरे लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन की प्राथमिकी यह भी पढ़ें
--------------
पीएचसी में स्थापित कॉल सेंटर का नंबर
पीएचसी, अकबरपुर - 8544421641
पीएचसी, गोविदपुर - 8544421642
पीएचसी, हिसुआ - 8544421643
पीएचसी काशीचक - 8544421651
पीएचसी, कौआकोल - 8544421644
पीएचसी, मेसकौर - 8544421652
पीएचसी, नारदीगंज - 8544421653
पीएचसी, नरहट - 8544421645
पीएचसी, सिरदला - 8544421649
पीएचसी, रजौली - 9431270464
पीएचसी, रोह - 8544421654
पीएचसी, पकरीबरावां - 8544421647
पीएचसी, वारिसलीगंज - 8544421650
पीएचसी व सदर अस्पताल नवादा - 06324-212278, 212279, 212280, 212281
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार