चाचा-भतीजा को गोली मारे जाने के मामले में पांच पर एफआइआर

आरा। भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में चाचा-भतीजे को गोली मारे जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। घायल मुन्ना यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में धर्मेन्द्र सिंह उर्फ लहरी सिंह समेत पांच को नामजद आरोपी बनाया गया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हमले में अहिले गांव निवासी नगीना सिंह एवं उनका भतीजा मुन्ना सिंह यादव का इलाज सदर अस्पताल,आरा चल रहा है। बताया जाता है अहिले गांव में बकरी चोरी को लेकर पूर्व से दो गुटों में विवाद चला रहा था। बुधवार की शाम जब जख्मी मुन्ना सिंह अपना ट्रैक्टर लेकर गेहूं गेहूं काटने जा रहे थे कि उसी बीच रास्ते में रोके जाने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान फायरिग में चाचा व भतीजा घायल हो गए थे। इधर, थानाध्यक्ष निकुंज भूषण ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तारी कि दिशा में प्रयास जारी है।

भोजपुर में कोरोना जांच को छह लोगों का लिया गया स्वैब यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार