भोजपुर में कोरोना जांच को छह लोगों का लिया गया स्वैब

आरा। कोरोना जांच को ले भोजपुर जिले में गुरुवार को फिर छह लोगों का स्वैब लिया गया। इससे पहले बुधवार को 13 लोगों का स्वैब लिया गया था, जिसमें भोजपुर जिले के कोरोना संक्रमित के तीन स्वजन तथा बक्सर जिले के कोरोना संक्रमितों के चेन से जुड़े 07 लोगों के स्वैब शामिल थे। बीते मंगलवार को भी भोजपुर से 09 लोगों के स्वैब जांच के लिए पटना भेजे गए थे। सोमवार को सदर अस्पताल से भोजपुर जिले के कोरोना संक्रमित युवक के स्वजनों समेत कुल पांच लोगों का स्वैब जांच के लिए पटना भेजा गया था। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुर से अब तक कुल 171 स्वैब जांच के लिए पटना भेजे गए है, जिसमें से 135 स्वैब की जांच रिपोर्ट बीते मंगलवार तक प्राप्त हो चुकी थी। प्राप्त जांच रिपोर्ट में एक पॉजिटिव परिणाम को छोड़कर सभी परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए थे। विदित हो कि भोजपुर में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए उसके स्वजनों, मेडिकल स्टाफ तथा पुलिस कर्मियों समेत कुल 24 लोगों को शहर के एक बड़े स्थान में पहले से क्वारंटाइन कर रखा गया है। साथ ही इनसे संबंधित इलाकों को सीलकर वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है। इन इलाकों में घर-घर थर्मल स्क्रीनिग भी कराई जा रही है।


----------
थर्मल स्क्रीनिग में किसी मरीज में नहीं हुई कोरोना के लक्षणों की पुष्टि
आरा: गुरुवार को भी सदर अस्पताल में कोरोना के संभावित मरीजों का मेडिकल टेस्ट किया गया। सदर अस्पताल में उपलब्ध दो उपकरणों के जरिए थर्मल स्क्रीनिग से की जा रही जांच के दौरान ओपीडी की पहली पाली समेत दूसरी पाली में खबर लिखे जाने तक 70 मरीजों की जांच हो चुकी थी। जांच के दौरान किसी भी मरीज में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी अधिकांश मरीजों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार