कोर कमेटी की बैठक में क्वारंटाइन चिकित्सक के पहुंचने से मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गुरुवार को एडीजे छह अनंत सिंह की अध्यक्षता में कोर कमेटी का बैठक हुई। जिसमें कोरोना संक्रमित एक महिला का इलाज करने वाले चिकित्सक के चेन में आने वाले क्वारंटाइन किए गए एक डॉक्टर को वहां पहुंचने से हड़कंप मच गया। एडीजे ने तत्काल उन्हें घर भेज जिला जज के कक्ष को सैनिटाइज कराया।

बताया जाता है कि बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव उमाशंकर, अधिवक्ता राकेश कुमार दुबे, विनोद कुमार गोंड, नीतू कुमारी, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, डॉ. अभिषेक बहादुर, डॉ. शिवनाथ सिंह, डॉ कंचन, सिस्टर असुंता को शामिल होना था। अपने निर्धारित समय से प्रारंभ होने वाली इस बैठक में लगभग सभी उपस्थित थे । इसी क्रम में कोर कमेटी में भाग लेने के लिए पहुंचे एक चिकित्सक सबसे किनारे जाकर बैठ गए, जैसे ही अन्य डॉक्टरों की नजर पड़ी वैसे ही उनलोगों के द्वारा इस बाबत अपर जिला जज को बताया गया कि वे कोरोना पीड़ित महिला का इलाज करने वाले चिकित्सक के ससुर हैं तथा इन्हें भी क्वारंटाइन किया गया है। जिस पर अपर जिला जज ने तत्काल उन्हें घर जाने का आदेश दिया और कहा कि जब आपको क्वारंटाइन किया गया है तो आपको यहां आने की किसने अनुमति दी। यह एक चिकित्सक के नाते काफी गंभीर मामला है। इसके बाद जिला जज के द्वारा अपने चैंबर को सैनिटाइज करवाते हुए सभी कर्मियों को भी घर सावधानी के साथ रहने के लिए कहा गया। वही अन्य सदस्य जो कोर कमेटी में शामिल थे उनको हरसंभव कोरोना से बचाव करने व सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया।
कोरोना के दस्तक देने के बाद भी सैनिटाइजेशन के प्रति दिख रही उदासीनता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार