आग लगने से दो बीघा में लगी गेहूं की फसल जली

बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर के बधार में स्थित खजुरा गांव के मुकुल सिंह के खेत में खड़ी गेहूं की फसल आग लगने से जलकर राख हो गई। खेत में लगी आग को जब गांव के लोगों ने देखा तो आनन-फानन में आग बुझाने में लग गए। सभी लोग बाल्टी में पानी फेंकना शुरू किए। कुछ लोग लाठी व बांस से पीटना शुरू किए। इससे आग बुझ गई। वहीं सूचना पर बेलांव थाना की दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई। जिससे आग अन्य खेतों में नहीं पहुंच सकी। आग लगने का कारण खेत के ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार के आपस में टकराने से निकली चिगारी बताया जा रहा है। चिगारी खेत में गिरने से ही आग लगी। बताया जाता है कि आग लगने से किसान को लगभग 50 हजार रुपये की क्षति हुई है।

पुरानी रंजिश को लेकर हुई फायरिग में राहगीर घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार