जल संरक्षण की लंबित योजनाओं पर शुरू कराएं कार्य: आयुक्त

पंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के शुरू हुए कार्यों की शुक्रवार को मनरेगा आयुक्त ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मनरेगा आयुक्त सीपी खंडूजा ने कहा कि प्रस्तावित योजनाओं के लंबित कार्य को सोमवार तक हर हाल में प्रारंभ कर मनरेगा मजदूरों को काम दिया जाए। वीसी के संबंध में मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मौर्य ने बताया कि मनरेगा आयुक्त ने जल संरक्षण की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में 780 योजनाएं के सापेक्ष 300 योजनाओं पर काम चल रहा है। लंबित योजनाओं पर हर हाल में आगामी सोमवार से काम प्रारंभ किया जाए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनरेगा में दी जाने वाली मनरेगा मजदूरों की मजदूरी के संबंध में भी जानकारी ली। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 13621 योजनाओं के सापेक्ष 4800 योजनाओं में मजदूरों को योजना के तहत मस्टर रोल के आधार पर मजदूरी निर्गत करने का निर्देश दिया है। पौधारोपण की कुल योजनाएं जिले में 2004 चल रही है। इसके सापेक्ष 699 योजनाओं पर मजदूरों को काम दिया गया है। मनरेगा आयुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण की योजनाओं में मनरेगा के तहत मजदूरों को काम दिया जाए। मनरेगा आयुक्त में व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में निजी पोखर की 98 योजनाओं के सापेक्ष कार्य अभी नहीं प्रारंभ होने पर शीघ्र ही योजनाओं पर कार्य प्रारंभ करने की बात कही।

कन्या उत्थान योजना के लाभुकों का पंजीकरण रहेगा जारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार