महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर बोले रोहित शर्मा, "जिसको भी जानना है, वो सीधे उनसे पूछे"

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। अब टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने माही के भविष्य को लेकर कहा कि उन्होंने विश्व कप के बाद से अभी तक ऐसा कुछ नहीं सुना है।

रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए कहा, "जब धोनी खेल नहीं रहे होते हैं तो वह रडार के बाहर चले जाते हैं। वह अंडरग्राउंड हो जाते हैं। जिसको भी उनके बारे में जानना है वह सीधे उनसे पूछे। आप सीधे उनके पास जा सकते हैं।"
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function yt0FfOOtUt2J0(){var p = new YT.Player("div_0FfOOtUt2J0", {height: document.getElementById("div_0FfOOtUt2J0").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_0FfOOtUt2J0").offsetWidth,videoId: "0FfOOtUt2J0"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("yt0FfOOtUt2J0");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}
रोहित शर्मा ने आगे कहा, "आप जानते हैं कि वह रांची में रहते हैं। आप अभी नहीं जा सकते लेकिन बाद में जा सकते हैं। आप कार, बाइक या फ्लाइट से जा सकते हैं और उनसे पूछ सकते हैं कि आप क्या करने वाले हैं खेलेंगे या नहीं?"
उन्होंने कहा, "हम नहीं जानते कि उनके साथ क्या हो रहा है। हमने उनके बारे में कोई खबर नहीं सुनी है। विश्व कप का आखिरी मैच जुलाई में था तब से लेकर अब तक हमने उनके बारे में कुछ नहीं सुना।"
विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं।
एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं।

अन्य समाचार