रमजान घर के अंदर करें इबादत

-आज से शुरू हो रहा है रमजान का पाक महीना

-रमजान उल मुबारक में भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल): देश के मौजूदा हालात को देखते हुए इस बार माह-ए-रमजान में तरावीह और अन्य इबादतों का न•ा्म घरों के अंदर करें। उपरोक्त बातें सुरजापुर के मौलाना मु. मतिउर रहमान ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया परेशान है। हमारा देश भी इस महामारी से जूझ रहा है, जिसको देखते हुए सरकार द्वारा 03 मई तक का लॉकडाउन लगाया गया है और प्रशासन द्वारा लोगों को यह निर्देशित किया जा रहा है कि बिना किसी विशेष आवश्यकता के घरों से बाहर ना निकलें धार्मिक स्थलों पर भी फिलहाल भीड़ इकट्ठा करने से मना किया गया है। इसलिए पाक महीने रमजान उल मुबारक में भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। मौलाना ने कहा कि प्रशासन के द्वारा लगाए गए इस लॉकडाउन का पालन करते हुए इस बार रमजान-उल-मुबारक में फर्ज नमाजों और तरावीह का न•ा्म अपने घरों में करें, इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा कुरआन-पाक का तिलावत (पाठ) करें, सदका व खैरात (दान) करें। पूरी दुनिया के लिए ़खैर की दुआएं करें, बेशक इस वक्त अल्लाह हम से नाराज हैं यही वक्त है कि हम अल्लाह से अपने गुनाहों से तौबा करें, साथ ही अपने आसपास के रहनेवालों का और •ारूरतमंदों का भी ख्याल रखें।
ग्रामीणों ने खुद उठाया लॉकडाउन के पालन का बीड़ा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार