लॉकडाउन को कारगर बनाने के साथ अपराधियों पर रखें पैनी नजर : आइजी

दरभंगा। मिथिला क्षेत्र के आइजी अजिताभ कुमार ने दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर एसपी को कारगर रूप से लॉकडाउन का पालन कराने के साथ अपराधियों पर पैनी नजर रखने को कहा है। कहा कि इन दिनों सीमावर्ती जिलों में अपराधियों ने लॉकडाउन की आड़ में लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे दिया है। ऐसी स्थिति में पुलिस की नजर लॉकडाउन के साथ-साथ अपराधियों पर भी विशेष रूप से रहनी चाहिए। बैंक, सीएसपी, फांइनेंस शाखा के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं से जुड़े एजेंसियों के आस-पास सघन रूप से गश्ती करने को कहा है। जिले के जो भी शीर्ष स्तर के अपराधी हैं, उसे चिन्हित कर सूची बनाने को कहा है। ये लोग कहां हैं और क्या कर रहे हैं? इसकी जानकारी रखने को कहा है। सीमावर्ती क्षेत्र में बनाए गए चेकिग पोस्ट से गुजरने वाले लोगों का सिर्फ नाम और पता ही नहीं पूछने को कहा, बल्कि संबंधित वाहनों और लोगों के बदन की जांच भी करने को कहा है। संदिग्ध पाए जाने पर बताए गए पता का सत्यापन करने और इसकी रिपोर्ट करने को कहा है। आइजी ने कहा कि सड़क पर निकलने वाले हर लोग मास्क का इस्तेमाल करें। इसके लिए लोगों को जागरूक करें। जो सरकार का आदेश नहीं मानें, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा। आइजी ने साप्ताहिक उपलब्धि पर चर्चा करते हुए कहा कि दरभंगा पुलिस ने दस प्रमुख आरोपितों सहित 62 वारंटी और प्राथमिकी आरोपितों को दबोचने का काम किया है। वहीं, मधुबनी में चार प्रमुख सहित 46 और समस्तीपुर पुलिस ने एक प्रमुख आरोपित सहित 25 वारंटियों व प्राथमिकी आरोपितों को पकड़ने का काम किया है। इस दौरान सतस्तीपुर पुलिस ने दो कारतूस भी बरामद किया। दरभंगा पुलिस ने ट्रैफिक नियम उल्लंघन में सात वाहनों को जब्त कर 19 लाख 72 हजार रुपये जुर्माना वसूले। जबकि, मधुबनी तीन वाहन जब्त की छह लाख आठ हजार रुपये और समस्तीपुर पुलिस ने तीन वाहनों को जब्त कर 12 लाख 97 हजार रुपये जुर्माना वसूले।

नप के वार्ड एक में अब तक नहीं कराई गई बोरिग, पेयजल की समस्या यह भी पढ़ें
-----------------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार