समझा-बुझाकर नियोजित शिक्षकों को हड़ताल से वापस लाने का निर्देश

सिवान । शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने डीईओ व चारों डीपीओ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को समझा बुझाकर हड़ताल से वापस लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जहां नियमित शिक्षकों की डेढ़ साल डीए कटौती कर कोरोना में खर्च करने की बात हो रही है। इस स्थिति में नियोजित शिक्षकों की वेतन बढ़ोतरी कतई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से नेताओं के चक्कर में नहीं पड़ने की बात कहें। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल तक किए गए डीए कटौती को सरकार डेढ़ साल बाद जोड़कर देगी।

रबी सीजन में चल रहा खरीफ फसल सहायता के आवेदनों का सत्यापन यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा है कि जिन शिक्षकों को सेवा मुक्त करने से संबंधित पत्र नियोजन इकाइयों को भेजा गया है। इसपर रोक लगाने से संबंधित पत्र जारी करने पर विचार किया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि मैट्रिक, इंटर परीक्षा ड्यूटी व मूल्यांकन में योगदान नहीं करने वाले कई नियोजित शिक्षकों की सेवा मुक्ति से संबंधित अनुशंसा पिछले दिनों डीईओ द्वारा संबंधित नियोजन इकाईयों को भेजी गई थी।
-----------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार