मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत हर पंचायत पांच लाभुकों का लक्ष्य

खगड़िया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत पंचम चरण में आवेदन को लेकर विभाग द्वारा समय का निर्धारण किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि हर पंचायत में पांच लाभुकों की दर से अच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए चार चरणों में आवेदन आमंत्रित तो किए गए, मगर अब तक मात्र 55 प्रतिशत ही लक्ष्य की पूर्ति की गई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरीयता का निर्माण 16 से 18 मई के बीच होगा। प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक व अनुशंसा 19 से 20 मई को की जाएगी। अनुमंडलीय स्तरीय समिति की बैठक 22 मई को किया जाएगा। औपबंधिक चयन सूची का प्रकाशन 23 मई, आपत्ति आमंत्रण 23 मई से 1 जून, आपत्ति निराकरण 1 से 2 जून के बीच किया जाएगा। अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 3 जून, बीडीओ द्वारा चयनित लाभुकों के चयन पत्र का तामिला 3 जून से व वाहन खरीद हेतु चयनित लाभुक से अनुदान प्राप्ति हेतु राशि आवेदन प्राप्ति 3 जून को होगी। अनुदान की राशि सीएफएमएस के माध्यम से लाभुक के खाते में भुगतान आवेदन प्राप्ति के सात दिनों के अंदर की जाएगी। इस चरण में केवल उन्हीं पंचायतों के लिए आवेदन लिया जाएगा, जहां रिक्ति है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में गृह मंत्रालय द्वारा निर्गत दिशा निर्देश में पंचायत, ग्रामस्तर पर उपलब्ध वसुधा केंद्र को खोलने की अनुमति दी गई है। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन अर्जी दे सकते हैं।

207 लोगों की सैंपल जांच में 186 की रिपोर्ट निगेटिव, 21 का इंतजार यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार