रेड एरिया में प्रवेश करने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी : डीएम

प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर एरिया को सील करने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार की सुबह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद एवं डीडीसी कृष्णा प्रसाद गुप्ता के द्वारा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें बताया गया कि सील किए गए एरिया में बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। अनाधिकृत प्रवेश करने वाले लोगों के ऊपर डीएम ने प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। साथ ही सील किए गए एरिया में बनाए गए नौ बैरियर पर मजिस्ट्रेट के साथ कुछ कर्मी भी नियुक्त करने का निर्देश दिया। सभी बैरियर पर 24 घंटा कर्मियों के साथ दंडाधिकारी की ड्यूटी रहेगी। सभी बैरियर पर तीन शिफ्ट में कार्य करने के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसे तीन शिफ्ट में बांटा गया है कार्यरत सभी दंडाधिकारी व कर्मियों के लिए प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय में भोजन की व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर आने वाले लोग साबुन से हाथ को धोकर अंदर प्रवेश करेंगे। जिसके लिए मुख्य द्वार पर साबुन पानी सहित सैनिटाइजर की व्यवस्था हो। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि चैनपुर प्रखंड से भेजे गए 31 लोगों के सैंपल में 8 लोगों का सैंपल पॉजिटिव आया है। जिसमें सात चैनपुर के हैं एवं एक रोहतास का है जो वर्तमान समय में चैनपुर में ही मौजूद था। कोरोना का संक्रमण ना फैले इसके लिए चैनपुर के 3 से 5 किलोमीटर के पूरे एरिया को सील कर दिया गया है एवं जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन सभी का ट्रेवल हिस्ट्री खंगाला जा रहा है। उन सभी को भी क्वारंटाइन करते हुए उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से कैमूर के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि चैनपुर प्रखंड के जिन लोगों का भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है उनसे जुड़े सभी लोग खुद आगे आकर अपनी जांच करा लें। ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके।

कन्या उत्थान योजना के लाभुकों का पंजीकरण रहेगा जारी यह भी पढ़ें
घर में आपूर्ति होगी आवश्यक सामग्री:
सील किए गए एरिया में सभी दुकानें बंद रहेंगी। सभी घरों में राशन की डिलीवरी प्रशासनिक कर्मियों के द्वारा की जाएगी। कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेंगे। डीएम ने कहा कि रेड जोन एरिया को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में आवश्यक होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले एवं घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य है। बिना मास्क के जो व्यक्ति बाहर पकड़े जाएंगे उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। जिसमें आर्थिक दंड के साथ-साथ जेल भी भेजा जा सकता है। अनावश्यक इधर-उधर घूमने वाले पकड़े जाते हैं तो वैसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार