बाहरी व बीमार व्यक्तियों के बारे में दें सूचना

कोरोना संक्रमण को ले जिला प्रशासन ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है। इस दौरान शहर के लोगों को संयम बनाकर रखने और बिल्कुल नहीं घबराने को कहा है। प्रशासन शहरवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए संकल्पित है। घरों में रहने के दौरान भी परिवार के सदस्यों में आपसी दूरी बनाकर रखने को कहा है। एक्टिव सर्विलांस टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है।

एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाहरी या बीमार व्यक्तियों के संबंध में प्रशासन या पुलिस को आवश्यक रुप से जानकारी दें। यदि कोई चोरी छ़ुपे बाहरी व्यक्ति आता है तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि तत्काल संबंधित व्यक्ति की जांच पड़ताल और स्क्रीनिग कराई जा सके। जिले के सभी लोगों से लॉकडाउन का हर हाल में पालन करने को कहा। संक्रमित जोन में पूर्णत: लॉकडाउन के दौरान रहने वाले परिवारों को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से राशन और दवा उपलब्ध कराई जा रही है।
वृद्धाश्रम की सफाई एवं सैनिटाइज करने का निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार