शारीरिक दूरी ही कोरोना से बचने का उपाय : बीडीओ

संवाद सूत्र, धरहरा(मुंगेर): बीडीओ प्रभात रंजन ने प्रखंडवासियों से अपील की है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें। सामाजिक सहभागिता तथा प्रखंड वासियों की सूझबूझ से ही कोविड-19 के संक्रमण से पूरे क्षेत्र को बचाया जा सकता है। जिला प्रशासन वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है। युद्ध स्तर पर इस दिशा में पहल की जा रही है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें। घरों से अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की ओर से लगातार अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन कानूनी दंड से ज्यादा जरूरी है कि आम लोग शारीरिक दूरी के महत्व को समझें, तथा अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले। सब्जी, राशन, दवा तथा अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए अपने घरों के आसपास के क्षेत्रों के दुकानों का ही चयन करें। मेडिकल इमरजेंसी तथा आपातकाल की स्थिति में ही अपने क्षेत्र से बाहर इलाज के लिए जा सकते हैं।

60 साल से अधिक के संक्रमितों को इलाज के लिए भेंजे पटना : आयुक्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार