आंधी-तूफान से बेलदौर में 4689 हेक्टेयर फसल नष्ट

खगड़िया। बीते एक सप्ताह के दौरान चार दफा आंधी, ओलावृष्टि एवं मूसलाधार बारिश से बेलदौर में व्यापक पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा है। फसल क्षति को लेकर कृषि विभाग की ओर से सर्वे किया गया है। प्रखंड कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बेलदौर में 4689 हेक्टेयर में लगी मक्का, गेहूं की फसल आंधी, ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक माली में 188 हेक्टेयर, महिनाथ नगर में 170, पीरनगरा में 159, बेला नौवाद में 328, कंजरी में 494, तेलिहार में 220, डुमरी में 315, बेलदौर में 269, बोबिल में 221, सकरोहर में 273, पचौत में 193, कुर्बन में 489, दिघौन में 440, बलैठा में 325, चोढ़ली में 119 एवं इतमादी में 486 हेक्टेयर में फसल क्षति का आकलन किया गया है।



Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार