बाहर निकलने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य

सरकार कोरोना जैसी संक्रामक महामारी को हराने के लिए लॉकडाउन की है। लेकिन कुछ लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं। कुछ लोग इससे बचाव के लिए मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं। इधर कैमूर जिले में भी कोरोना के आठ मरीज मिलने के बाद प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। भगवानपुर प्रखंड में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सीओ विनोद कुमार सिंह ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को कई बिदुओं पर सतर्क किया। सीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर यदि किसी कार्य से निकले तो मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। यदि मास्क नहीं है तो रूमाल या तौलिया से मुंह ढंक ले। यदि बिना मास्क लगाए कोई पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोगों को सीओ ने चेतावनी भी दी कि यदि बेवजह कोई बाहर निकलेगा और पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से कहा कि घर में रह कर स्वयं के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

कन्या उत्थान योजना के लाभुकों का पंजीकरण रहेगा जारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार