तीन दर्जन लोगों को जांच के लिए भेजा गया एनएमसीएच

कैमूर के चैनपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों का तार कोचस से जुड़ने के बाद प्रशासनिक महकमा पूरी तरह हरकत में आ गया है। प्रशासन अब हर कदम सावधानी से उठा रहा है। शुक्रवार को संदेह के दायरे में आए नगर पंचायत से तीन दर्जन से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण जांच के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत से कुछ लोग धर्म प्रचार के लिए भभुआ, चैनपुर व उसके आस पास के प्रखंडों में गए थे। ये लोग चेनारी सहित आस पास के क्षेत्रों में घूमकर धर्म का प्रचार करते हुए लॉकडाउन में कोचस लौटे थे। सासाराम में जब कोरोना पॉजिटिव का मामला आया तो प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया एवं धर्म प्रचार में गए लोगों के साथ उनके संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए जमुहार मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पीएचसी के नोडल अधिकारी डॉ. संग्राम सिंह ने बताया कि 37 लोगों को कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के लिए एनएमसीएच जमुहार में भेजा गया है।
वृद्धाश्रम की सफाई एवं सैनिटाइज करने का निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार