राशन कार्ड वितरण में अनियमितता, उपभोक्ता लाभ से वंचित

पूर्णिया। प्रखंड में बड़े पैमाने पर राशन कार्ड वितरण में अनियमितता बरती गई है। इस कारण दर्जनों उपभोक्ता राशन-किरासन से वंचित हैं। जिसे राशन कार्ड मिला भी उन्हें भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। डीलर आवंटन नहीं होने का बहाना बनाते हैं तो अधिकारी सूचना पर जाच की बात कहकर मामले को अबतक टालते रहे हैं। प्रखंड में नया राशन कार्ड के लिए आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से आवेदन लिए गए तथा लगभग 13 हजार से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। पांच हजार से ज्यादा आवेदन स्वीकृत हुए हैं जबकि सात हजार से अधिक आवेदन को विभिन्न कारणों से अस्वीकृत किया गया। जाचोपरात स्वीकृत राशन कार्डधारियों में अधिकतर कार्ड धारी को अभी तक राशन किरासन प्राप्त नहीं हो रहा है तथा लॉकडाउन होने की स्थिति में लोगों की स्थिति खराब होते जा रही है। मामले को लेकर कुछ लोगों ने डीएम एवं बिहार सरकार को भी पत्र देकर त्राहिमाम संदेश भेजा है।


मंत्री ने डीएम को मामले से कराया अवगत
मामले को लेकर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने पूरे प्रकरण की जाच तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही। इसके लिए उन्होंने डीएम पूर्णिया को कहा है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी पत्र लिखकर कर मामले से अवगत कराया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार