जिले की सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा, जांच में सख्ती

औरंगाबाद। रोहतास में कोरोना के मरीज मिलने के बाद जिले की सीमा पर शुक्रवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रोहतास की सीमा बारुण के जीटी रोड एवं रेलवे सोन पुल पर सघनता से जांच शुरू की गई है। इस सीमा के अलावा झारखंड की सीमा संडा, अरवल की सीमा ठाकुरबिगहा एवं गया जिला की सीमा मदनपुर के जीटी रोड मिठइयां के पास सुरक्षा कड़ी की गई है। शुक्रवार को एसपी दीपक वर्णवाल, डीडीसी अंशुल कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बारुण स्थित रोहतास सीमा सोन पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोहतास की तरफ से आ रहे कई लोगों को लौटा दिया गया।


एसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सीमा स्थित चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को बिना पास एवं इमरजेंसी चिकित्सा वालों को छोड़कर किसी को भी आवागमन नहीं होने देने का निर्देश दिया गया है। सोन रेलवे पुल पर तैनात दंडाधिकारी एवं सुरक्षाबलों को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी को भी रेलवे पुल से आवागमन नहीं करने दें। एसपी ने कहा कि जांच में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी के पहले डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा एवं एसडीपीओ अनूप कुमार ने बारुण सोन पुल रोहतास सीमा एवं संडा के पास झारखंड की सीमा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना पास के आवागमन करने वाले करीब छह बाइक और एक कार को पकड़ा। पकड़ा गया कार सोननगर से डालटेनगंज तक रेलवे लाइन का निर्माण कर रही कंपनी के अभियंताओं की थी। हालांकि कार पर बैठे अभियंता अपना रेलवे का पास दिखाया। पास सोननगर से जपला तक का था पर जांच में पाया गया कि अभियंता इस पास के माध्यम से रोहतास जाते हैं और वहां से आवागमन करते हैं। डीटीओ ने जब पास को रोहतास जाने के लिए वैध नहीं बताया तो अभियंताओं ने बहस करने लगे। बोले डीएम से शिकायत करेंगे। अभियंताओं ने यहां तक कह दिया कि क्या वाहनों के रोकने से कोरोना भाग जाएगा। एसडीपीओ ने अभियंताओं के इस बात को रिकार्ड भी किया है। डीटीओ ने कहा कि रोहतास से औरंगाबाद या औरंगाबाद से रोहतास में ड्यूटी करने वाले कर्मियों को भी बिना पास के आवागमन करने पर रोक लगा दी गई है। संडा सीमा पर भी सघनता से जांच करने का निर्देश दिया गया है। सीमा पार करने वाले मालवाहक ट्रकों में भी दो चालक एवं एक सहचालक के अलावा एक भी व्यक्ति को बैठा पाए जाने पर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार