LOCKDOWN में बढ़ते वजन को कैसे करे कंट्रोल, पढ़े

सही समय पर लें भोजन लंच ठीक समय पर लेने से ये सरलता से पच जाता है. पाचनतंत्र भी अच्छा रहता है. शाम चार बजे तरल चीजें ली जा सकती है. इसमें नींबू, नारियल पानी या फिर अन्य कोई सूप भी लिया जा सकता है.

साथ ही बिस्किट भी लिए जा सकते हैं. तरल शरीर के लिए लाभकारी होता है. ये डिहाइड्रेशन की समस्या से बचता है. शाम को छह बजे स्पाउट्स या फिर भूने हुए चने खाएं जा सकते हैं. या फिर सूप लिया जा सकता है. इससे शरीर में ऊर्जा बनी रहेगी. हल्का लें डिनर रात्रि को डिनर हल्का होना चाहिए. डिनर रात्रि आठ बजे तक ले लें. इसमें खिचड़ी, दलिया या फिर दो चपाती ली जा सकती है. चपाती के साथ सब्जी ली जा सकती है. रात्रि को सोने से कम से कम पैंतालीस मिनट पूर्व एक गिलास दूध लिया जा सकता है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि सोने जा रहे हो व इसी दौरान दूध पी लें. दूध शरीर में कैल्शियम की कमी को तो पूरा करता ही है साथ ही इसे पीने से पाचन भी बढिय़ा रहता है. हमें रोजाना पांच ग्राम घी और करीब बीस मिलीलीटर तेल खाने में लेना चाहिए. सब्जी में तेल को बदल-बदल कर लिया जा सकता है.

अन्य समाचार