'राम' ही नहीं 'लक्ष्मण' का भी किरदार निभा चुके हैं अरुण गोविल, क्या जानते हैं आप?

मुंबई . लॉकडाउन के बीच 'रामायण (Ramayan)' की जैसे ही टीवी की दुनिया में वापसी हुई है, टीआरपी (TRP) के सारे रिकॉर्ड्स टूट गए हैं. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है. यही नहीं लोग इस सीरियल के किरदारों को लेकर भी खासे उत्साहित दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन इन एक्टर्स की फोटोज वायरल ही रही हैं, इन्हें लेकर चर्चाओं ने भी जोर पकड़ रखा है. खास कर के 'रामायण' के 'राम' यानी अरुण गोविल (Arun Govil) लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. अरुण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाकर खूब नाम कमाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं अरुण गोविल सिर्फ राम ही नहीं बल्कि लक्ष्मण (Lakshman) का किरदार भी निभा चुके हैं. वी मधुसूदन के निर्देशन में 1997 में आई फिल्म 'लव कुश' (Luv-Kush) में अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) ने 'लक्ष्मण' का किरदार निभाया था. जबकि, बात की जाए 'राम' के किरदार की तो फिल्म में यह किरदार जितेंद्र (Jeetendra) ने निभाया था. वहीं सीता के रोल में जया प्रदा (Jaya Prada) दिखाई दी थीं. वहीं रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह (Dara Singh) इस फिल्म में भी हनुमान के रोल में दिखाई दिए थे.वहीं हाल ही में अरुण गोविल ने एक ट्वीट किया है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया.' Interesting Trivia - Arun Govil who played Shri Ram in Ramanand Sagar&dhapos;s #Ramayan , played the character of Laxman in 1997 film Lav-kush. Jeetendra ji was Ram in the film.  pic.twitter.com/taTVrtnwQw — Sumit kadel (@SumitkadeI) April 18, 2020 बता दें कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच टेलीविजन पर 80 के दशक के सुपरहिट धार्मिक धारावाहिक रामायण का प्रसारण किया जा रहा है. ऐसे में दर्शकों को यह पौराणिक धारावाहिक इतना पसंद आ रहा है कि टीआरपी लिस्ट में यह धारावाहिक लगातार नंबर वन बना हुआ है. यही नहीं सोशल मीडिया पर भी इसके कैरेक्टर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.

Interesting Trivia - Arun Govil who played Shri Ram in Ramanand Sagar&dhapos;s #Ramayan , played the character of Laxman in 1997 film Lav-kush. Jeetendra ji was Ram in the film.  pic.twitter.com/taTVrtnwQw

अन्य समाचार