ये घरेलू नुस्खे गर्मियों में दाद और खुजली की समस्या से दिलाएंगे छुटकारा

गर्मियों के मौसम में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स देखने को मिलती है जो हमारे लिए परेशानी का कारण बन जाती है। गर्मी और पसीने की वजह से कई बार तो इन्फेक्शन तक हो जाता है जिससे शरीर में कई तरह के दाग पड़ जाते हैं। ऐसे में गर्मियों के मौसम में दाद और खुजली की समस्या एक बहुत ही आम समस्या है।इससे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय: # चंदन के तेल में थोड़ा सा नींबू का रस मिला कर करीब सात आठ बार दाद वाली जगह पर लगा ले। ऐसा करने से आपको तुरंत आराम मिलेगा और आप ख़ुशी से यह नुस्खा सभी को बताते नजर आएँगे।# नीम की कुछ पत्तियां लेकर उसे चटनी की तरह पीस लीजिये। इसके बाद इसे दाद वाली जगह पर लगा ले और इस बात का ध्यान रखे कि आपको केवल दस मिनट तक ही इसे दाद वाली जगह पर लगाएं रखना है।# दाद को पहले खुजाने के बाद उस पर नींबू का रस लगा ले। इस दौरान इस बात का ध्यान रखे कि नींबू का रस उतना ही रगड़े, जितना आप सहन कर सके। ब्रेक देकर आपको दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराना है।

अन्य समाचार