Honor 10X हो सकता है कंपनी का सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन

जयपुर। हुवावे के सब-ब्रांड वाली कंपनी हॉनर नये 5जी स्मार्टफोन पर काम कर रही है। और यह स्मार्टफोन Honor 10X है। बताया जा रहा है यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। और इस नए फोन की कीमत इसके पिछले मॉडल Honor 9X के लगभग होगी। आपको याद दिला दें कि हॉनर 9एक्स को भारत में जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था। चीन में 1,000 चीनी युआन यानि लगभग 10,700 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा हैै। अब इसी रेंज में चीनी कंपनी नये 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

CNMO की रिपोर्ट के मुताबिक Honor 10X हुवावे का सबसे सस्ता 5G फोन होगा। हॉनर एक्स-सीरीज़ में कंपनी अभी तक बजट फोन लॉन्च करते आई है तो माना जा रहा है हॉनर 10 एक्स भी एक लो बजट 5जी स्मार्टफोन होगा। Honor ने अभी तक कई 5G फोन पेश किए हैं, जिनमें सबसे सस्ता 5G फोन Honor 30S है, जिसकी चीन में कीमत 2,399 चीनी युआन (लगभग 25,500 रुपये) है। लेकिन Honor 10X अब कंपनी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन बन सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तो यह एक अफवाह मात्र हो सकती है। इसलिए इस पर पुरी तरह से विश्वास करना भी गलत होगा। Honor 10X को लेकर फिलहाल किसी प्रकारी की आधिकारिक घोषणा या टीज़र्स की पेशकश नहीं हुई है, लेकिन हॉनर 9एक्स का यह अपग्रेड पिछले वर्ज़न की तुलना में प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा के क्षेत्र में अच्छा अपग्रेड लेकर आ सकता है। हॉनर अब तक Honor 30S, Honor 30, Honor 30 Pro, Honor 30 Pro Plus, Honor V30 और Honor V30 Pro जैसे 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। नई रिपोर्ट यह भी बताती है कि फोन 2020 की आखिरी तिमाही में कभी भी लॉन्च हो सकता है।

अन्य समाचार