नाव चलाते दो नाविक गिरफ्तार

हाजीपुर । प्रशासनिक सख्ती के बावजूद नाव संचालक नावों के परिचालन से बाज नहीं आ रहे। गुरुवार की शाम सबलपुर सुखदेव घाट पर हुए नाव हादसे के बाद सोनपुर अनुमंडल प्रशासन ने नाव परिचालन पर पूर्णत: रोक लगा दी है। सोनपुर दियारा क्षेत्र के गंगा तटीय इलाके में शनिवार को नाव परिचालन के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया। लॉकडाउन का उल्लंघन कर नाव का परिचालन करते दो नाविकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनकी नाव को जब्त कर लिया। सोनपुर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि उक्त दोनों नाविकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दूसरी ओर गुरुवार की शाम सबलपुर के सुखदेव घाट पर नाव दुर्घटना में उस पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए थे। इस कड़ी व्यवस्था में भी नाव परिचालन प्रशासन के लिए सरदर्द बना हुआ है। हादसे के दूसरे दिन एसडीओ शंभुशरण पांडे के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम वहां घाट पर पहुंची थी। इस बीच नदी में नाव का परिचालन होते देख एसडीओ ने नाविकों विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया था।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार