पॉजिटिव के गांव की परिधि में आने वाले सभी घरों की स्क्रीनिग शुरू

जासं, छपरा : अमनौर के एक गांव के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी घरों के प्रत्येक व्यक्तियों की स्क्रीनिग का काम शनिवार को शुरू कर दिया गया। अगले 14 दिनों तक प्रत्येक घरों की स्क्रीनिग आशा तथा आंगनबाड़ी सेविकाएं करेंगी। साथ ही पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान भी की जा रही है। अब तक 22 लोगों की पहचान की गई है, जो पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, उसमें उसके स्वजन, रिश्तेदार तथा मित्र शामिल है। स्क्रीनिग के लिए प्रत्येक 50 घरों पर दो सदस्यीय एक टीम का गठन किया गया है तथा प्रत्येक चार टीम पर एक सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गई है। सिविल सर्जन ने अगले 14 दिनों तक प्रत्येक की स्क्रीनिग का आदेश दिया है और पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में वे लोग आए हैं या नहीं, स्क्रीनिग के दौरान निश्चित रूप से पूछना है। तरैया- मढ़ौरा के स्वास्थ्य प्रबंधक अमनौर में प्रतिनियुक्त

बच्चों में रमजान को लेकर दिखा उत्साह यह भी पढ़ें
गांव में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तरैया तथा मढ़ौरा रेफरल अस्पतालों के स्वास्थ्य प्रबंधकों को अगले आदेश तक अमनौर में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। उन्हें स्क्रीनिग समेत अन्य कार्यों में पूर्ण सहयोग का आदेश दिया गया है। तरैया तथा मढ़ौरा में स्वास्थ्य प्रबंधकों का काम प्रखंड मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी को अगले आदेश तक सौंपा गया है। सिविल सर्जन ने भागवतपुर गांव का किया दौरा
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने प्रभावित गांव का भ्रमण कर स्क्रीनिंग का जायजा लिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों को स्क्रीनिग रिपोर्ट की समीक्षा करने और संदिग्ध की जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजने का आदेश दिया। उन्होंने प्रत्येक घर के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिग सजगता से करने को कहा। उन्होंने गांव से सात किलोमीटर की परिधि तक बफर जोन में चल रहे छिड़काव कार्य एवं सैनिटाइजेशन का भी जायजा लिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार