मधेपुरा और नवगछिया से सटे जिला की सीमा पर रहेगी विशेष चौकसी

पूर्णिया। जिले की सीमा से सटे मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज एवं भागलपुर के नवगछिया में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन चौकस हो गया है। दोनो जिले की सीमा से सटे क्षेत्र में 24 घंटे सतर्कता बरतने का निर्देश जिलाधिकारी राहुल कुमार ने दिया है।

विदित हो कि मधेपुरा और नवगछिया की सीमा जिले के बनमनखी एवं धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र से मिलती है। मधेपुरा और नवगछिया में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस क्षेत्र को सील कर दिया गया है। ऐसी हालत में उनसे सटी जिले की सीमा को भी सील करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी धमदाहा और बनमनखी एसडीओ को निर्देश दिया है कि वे प्रभावित क्षेत्र से सटे सीमा पर बैरकेडिंग कर वहां विशेष चौकसी बरतें। दोनों ही स्थलों पर शिफ्ट वाइज 24 घंटे दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है ताकि उस क्षेत्र से संक्रमित व्यक्ति का प्रवेश जिले में न हो सके एवं अनावश्यक आवाजाही पर भी रोक लगाई जा सके। जिलाधिकारी दोनों ही स्थलों पर मेडिकल टीम को भी कैंप करने का निर्देश दिया है ताकि विशेष परिस्थिति में आने वाले लोगों की पूरी तरह जांच की जा सके।
22 संदिग्धों का लिया गया सैंपल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार