सैनिटाइजेशन के लिए बिहटा से बुलाई गई 24 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम

बिहारशरीफ। बिहारशरीफ में पटना जिले के बिहटा से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। जो शहर के प्रभावित इलाके से लेकर शहर के सभी क्षेत्र में न केवल सैनिटाइजिग का काम कर रही है बल्कि लोगों को जागरूक भी कर रही है। 24 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम में इंस्पेक्टर रमेश कुमार, 2 सहायक उपनिरीक्षक के साथ-साथ एनडीआरएफ के 21 जवान शामिल हैं। यह टीम बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सैनिटाइजिग का काम कर रही है। सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि वे लोग हाइपोक्लोराइड का घोल गाड़ियों के माध्यम से मशीन से शहर के भवनों  की सैनिटाइजिग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस घोल में वायरस मारक क्षमता होती है। उन्होंने बताया कि कि पिछले 2 दिनों से उनकी टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सैनिटाइजिग कर रही है। साथ ही लोगों से मास्क पहनने, एहतियात बरतने और साफ-सफाई पर ध्यान देने की भी अपील की जा रही है।

शुक्र है, शनिवार को नहीं आया एक भी पॉजिटिव केस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार