30 अप्रैल तक बारिश की संभावना

खगड़िया। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 30 अप्रैल तक जिले में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान आंधी की भी संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के कारण बीते एक सप्ताह से छिटपुट हो रही बारिश व आंधी का दौर 30 अप्रैल तक रहने की संभावना जताई गई है। 29 और 30 अप्रैल को जिले में अच्छी बारिश की संभावना है। जो 20 मिलीमीटर तक हो सकती है। इसके अलावा अन्य दिनों जिले में छिटपुट जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। साथ ही आंधी भी आ सकती है। जिसे लेकर किसानों को अलर्ट किया गया है। कहा गया है कि खेत में जल जमाव रोकने की व्यवस्था कर लें। कृषि विज्ञान केंद्र खगड़िया द्वारा जारी कृषि मौसम बुलेटीन में कहा गया है कि आने वाले पांच दिनों में लगातार रोज बारिश की संभावना है। जो छिटपुट होगी।

पानीपत से सात दिनों में पैदल पहुंचा माधवपुर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार