अक्षय तृतीया के दिन खरीदेंगे सोना तो घर में आएगी सुख-समृद्धि, ये है बड़ा कारण

इंटरनेट डेस्क। आज अक्षय तृतीया है। इस दिन हमेशा से ही शादी की शहनाइयों की गंूज सुनाई देती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। वैसे इस दिन को पुण्यफल को देने वाली तिथि मानी गई है। अक्षय तृतीया के दिन लोगों द्वारा शुभ वस्तुओं की खरीदारी की जाती है।


कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदी गई वस्तु का अच्छा फल मिलता है। इसी कारण इस दिन लोगों द्वारा बड़ी संख्या में सोने की खरीदारी की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन सोने की खरीदारी करने से घर में सुख-समृद्धि आने के साथ ही भविष्य में धन की प्राप्ति के योग भी बनते हैं।

इस सोने का प्रभाव घर के सभी लोगों पर पड़ता है। इसलिए उनके द्वारा अक्षय तृतीया के दिन सोने को आभूषणों की खरीदारी को महत्व दिया जाता है। मान्यता ये भी है कि अक्षय तृतीय के दिन खरीदा गया सोना पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ता जाता है।

अन्य समाचार