पहला मामला सामने आने पर लोगों को डराने लगा कोरोना का खौफ

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित का पहला मामला सामने आने पर लोगों को भय सताने लगा है। भयजदा लोग बड़ी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। लोगों को संक्रमण फैलने का भय सता रहा है। वहीं लोगों के मन में इस बात का सवाल तैर रहा है कि इतने बड़े एहतियात के बावजूद केस कैसे सामने आ गया। जबकि अधिकारिक ट्रैवल रिपोर्ट पर गौर करें तो संक्रमित महिला का बाहर का सफर नहीं हुआ है। वहीं इसके परिवार के सदस्य भी बाहर नहीं गए। फिर भी संक्रमण का मामला सामने आ गया। अधिकारी और लोग इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि शायद भागलपुर या पटना के अस्पताल में पहले से संक्रमित के संपर्क में आने से महिला के शरीर में संक्रमण हुआ हो। महिला में संक्रमण की खबर मिलते ही क्षेत्र के लोगों के बीच हलचल मच गया। संक्रमण का मामला सामने आने पर प्रशासन भी सक्रिय हो गया। संक्रमण के इस केस ने प्रशासन का सुकून छीन लिया। यही वजह रहा है कि रिपोर्ट आने के दिन ही रातों रात कोरोना संक्रमित महिला के परिजन, अगल-बगल के लोग और उनके रिश्तेदारों को प्रशासन ने जांच के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है।

कोई गांव तो किसी ने घर पर की घेराबंदी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार